टूनी बल्ब लगाते समय विद्युतस्पर्श से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम, चाची के प्रयास से मां भी चपेट में आने से बची, हो सकता था बड़ा हादसा

✍रघुनाथ प्रसाद साहू  9434233363

खड़गपुर। दीपावली में टूनी बल्ब लगाते समय विद्युतस्पर्श से किशोर की मौत हो गई जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया। चाची के प्रयास से मां भी चपेट में आने से बच गई अन्यथा हो सकता था बड़ा हादसा पुलिस शव को बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। खड़गपुर अनुमंडल के सबंग थाना के बेलकी गांव के निवासी व चांदकुड़ी युनियन हाई स्कुल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र सुदीप सांतरा (16) अपने घर में धनतेरस के दिन टुनी बल्ब लगा रहा था सुदीप अपने काम में इतना खोया था कि दोपहर में देर तक खाना भी नहीं खाया आखिरकार मां बुलटी सांतरा ने बेटे को खाना खा लेने के डांटा तो झटपट खाना खाकर दोपहर लगभग तीन बजे फिर से टुनी ब्लब के काम में जुट गया पर यह भूल गया कि उसने मेन स्विच का झंपर आन रखा है व इस बीच नंगे तार के स्पर्श में पैर आ गया जिससे सुदीप चीत्कार कर वहीं गिर पड़ा आवाज सुन मां बुलटी उसे बचाने के लिए दौड़ी परछोटी  चाची परमिता ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत मेन स्विच को आफ कर दिया अन्यथा बेटे को बचाने के क्रम में मां भी बिजली की चपेट में आ जाती व बड़ा हादसा हो सकता था।ज्ञात हो कि सुदीप के पिता पलाश लोग तीन भाई है व सभी संय़ुक्त परिवार में रहते हैं। तीनों भाई रोजी रोटी के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं सुदीप के पिता पलाश झाड़सुगड़ा में निजी कंपनी में मशीन मैन है बड़े चाचा हावड़ा व छेटे चाचा प्रदीप पूर्व मेदिनीपुर में काम करता है दीपावली सभी को घर आना था चाचा प्रदीप ने बताया कि सुदीप का छोटा बहन है। दोनों चाचा के एक एक बच्चे हैं। सुदीप घर में अकेले ही टुनी बल्ब सजाने का काम कर रहा था चाचा प्रदीप का कहना है कि सुदीप ही हर साल घऱ को सजाने का काम करता है। वह अपने भतीजे के लिए पटाखा लेकर आने वाला था इस बीच हादसा हो गया जिसे स्वीकार कर पाना मुश्किल है। पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link