विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, ट्रक पलटने से सड़क किनारे स्थित चार दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई, एक ही नंबर प्लेट की दो गाड़ियों को पुलिस ने किया सीज

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मोहनपुर थाना इलाके के नीलदा गांव में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम अरुण कुमार पोड़िया है वह महिला का पड़ोसी है। पता चला है कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले महिला के पति की मौत हो जाने के बाद से महिला अपने मायके में ही आकर रह रही थी। कल घर में उसे अकेला पाकर पड़ोसी अरुण ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के शिकायत के आधार पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर महिला को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।
इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना इलाके के अर्जुनी गांव में ट्रक पलटने से सड़क किनारे स्थित चार दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पता चला है कि कल देर रात तेज गति में होने की वजह से एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पहले दुकानों से जा टकराई व फिर उसके ऊपर ही पलट गई। पता चला है कि घटना की वजह से 4 दुकाने बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि रात के वक्त दुकान बंद रहने की वजह से कोई हताहत की घटना नही हुई। मौके से ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ट्रक को सीज कर घटना की जांच कर रही है।
इधर झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम थाना इलाके के टूनपाड़ा नामक गांव में देसी शराब के कारखाने पर रेड मारने गई पुलिस ने मौके से एक ही नंबर प्लेट की दो बुलेरो गाड़ियों को सीज किया। दरअसल बीते कुछ दिनों से नयाग्राम थाना पुलिस इलाके के कई गांवों में अभियान चला देसी शराब के ठिकानों पर रेड मारकर शराब बरामद कर रही है। कल भी पुलिस जब टूनपाड़ा इलाके में एक शराब के कारखाने में पहंची तो पुलिस ने देखा की वहां शराब से भरी एक ही नंबर प्लेट की दो बुलेरो गाड़ियां खड़ी थी। पुलिस ने मौके से गाड़ी व कारखाने के मालिक बाबूराम महाली को गिरफ्तार किया। पुलिस उससे पुछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *