खड़गपुर। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले शिशिर नंदी नामक मजदूर की एक करोड़ की लाटरी लगने से डर के कारण उसका पुरा परिवार थाने में रात गुजारा। ज्ञात हो कि शिशिर मेदिनीपुर शहर के शिरोमणि इलाके का रहने वाला है। पेशे से वह दिहाड़ी मजदूरी का काम करता है। पता चला है कि दिन भर काम करने के बाद शाम को जाकर वह लॉटरी टिकट खरीदता था। शुक्रवार को भी हर दिन की तरह शाम को वह लॉटरी टिकट खरीदा और अपने घर चला गया। बाद में लॉटरी के नतीजे घोषित होने पर उसे पता चला कि उसने एक करोड़ रुपए लॉटरी में जीत लिया है। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद डर से अपने पूरे परिवार के साथ वह रात में कोतवाली थाने पहुंचा व पुलिस की निगरानी में रात गुजारी। शिशिर ने बताया कि इतनी बड़ी रकम जितने से वह बेहद खुश है वह इन पैसों से जमीन खरीद कर घर बनाएगा और अपने परिवार को अच्छी जिंदगी देगा।
खड़गपुर। प्रेमिका के फोन काॅल रिसीव न करने व मैसेजेस का रिप्लाई ना करने के कारण दुखी होकर प्रेमी युवक ने अपने हाथों में फोटो लिए प्रेमिका के घर के समक्ष धरने पर बैठ
प्रेम गया। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेल्दा थाना के पचासबेटिया नामक इलाके की है। पता चला है कि प्रेमी युवक का नाम पुष्पेंद्र मजूमदार है और वह वर्धमान जिले का रहने वाला है। युवक के अनुसार बीते कई सालों से उसका बेल्दा की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन इधर उसके घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी जिसके बाद उसकी प्रेमिका ने उसका फोन कॉल रिसीव करना बंद कर दिया व मैसेजस के रिप्लाई देने भी बंद कर दिए।
अंत में कोई रास्ता ना दिखने पर मजबूर होकर वह बेल्दा आया और धरने पर बैठ गया। इधर धीरे-धीरे घटना का पता चलने पर लोगों ने इस मामले में दिलचस्पी लेना शुरु कर दिया व खबर पुलिस तक भी पहुंचाई गई।
Leave a Reply