बम से घायल कुते को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फार एनिमल ने की पहल,

खड़गपुर , मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फार एनिमल ने पहल करते हुए बम से घायल कुते को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले गए। कानूनी प्रकिया पूरी कर संस्था के लोग कुत्ते को इलाज के लिए लिए ले गए। संस्था की अध्यक्षा आयुषि दे ने कहा कि इलाज कर सात दिनों के भीतर कुत्ते को उसके मालिक को वापस कर दिया जाएगा | आरोप है कि  दीपावली के दि बदमाशों ने कुत्ते के पांव में बम बांधकर जलाया था.बम के धमाके से कुते का एक पांव और आधी पूछ उड गया था.पुलिस उक्त मामले में कुल नौ लोगो को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।

रामगर में अधेड़ ने फांसी लगा की आत्महत्या

 

खड़गपुर नगरपालिका के आयमा रामगर में अधेड़ ने फासी लगा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय अधेड़ ने शादी नहीं की थी व सुबह फांसी के फंदे में लटका देख उसे चांदमारी अस्पताल ले जाया गया जहां अंत्यपरीक्षण के बाद उसका दाह संस्कार कर दिया गया। पता चला है कि मृतक बाजपेयी बीते कुछ दिनो से मानसिक अवसाद ग्रस्त था। पुलिस रहस्यमय मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *