April 17, 2025

खड़गपुर व मेदिनीपुर के चार जगहों में माइक्रो कंटेनमेंट जोन गुरूवार से, जिले के 20 मरीजों में से अकेले खड़गपुर शहर का योगदान 13

0
IMG_20211110_234541

खड़गपुर। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में कोरोना के आंकड़ों में फिर बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मेदिनीपुर व खड़गपुर मिलाकर 4 जगहों पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले चौबीस घंटों में जिले में 20 नए कोरोना के मरीज सामने आए है जिनमें से सबसे ज्यादा 13 मरीज खड़गपुर शहर से है वहीं मेदिनीपुर से 3 घाटाल और गढ़बेत्ता से 2-2 कोरोना के मरीज मिले है। जिसके बाद प्रशासन ने मेदिनीपुर में 3 व खड़गपुर में एक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया। जानकारी के मुताबिक मेदिनीपुर के सारंगपल्ली मैदान व पानी टंकी एरिया , धर्मा से सटे शारदापल्ली लालदिघी एरिया व तांतिगेड़िया चौक व टाउन इलाके में तथा खड़गपुर शहर के साउथसाइड थर्ड एवेन्यू इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक इन माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले इलाको में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजें बंद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *