May 4, 2025

खड़गपुर शहर के कई विकास कार्यों मैं तेजी लाने को लेकर दिलीप घोष ने डीआरएम को लिखा पत्र

0
IMG-20211129-WA0082

खड़गपुर। खड़गपुर में नए सड़कों का निर्माण व पुराने सड़कों की मरम्मत समेत कई अन्य मांगों को लेकर मेदिनीपुर के सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने डीआरएम मनोरंजन प्रधान को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने गिरिमैदान से गोकुलपुर जाने वाली कच्ची सड़क को बनाने की बात कही। उन्होंने कहा की इन दो स्टेशनों के बीच बहुत से किसान रहते है जो यातायात के लिए इसी कच्चे सड़क का इस्तेमाल करते है जोकि बिल्कुल भी सेफ नही है। इसलिए यहां पक्के सड़क का निर्माण होना चाहिए। साथ ही खड़गपुर के पूरी गेट बीआर नगर इलाके में सबवे के निर्माण की बात रखी।

इसके अलावा खड़गपुर के 12 नंबर गेट, वर्कशॉप से वार्ड 31 व 32 की ओर जाने वाली सड़क, छोटा आयमा को बड़ा आयमा से जोड़ने वाली रामनगर वाली सड़क, गोलबाजार जनता मार्केट वाली सड़क, आरमबाटी से नीमपुरा जाने वाली अंडरपास रोड के कंस्ट्रक्शन व मरम्मत की मांग की। इसके अलावा खड़गपुर के बड़ाबत्ती इलाके में बन रही फ्लाईओवर के काम को तेज गति से करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *