खड़गपुर। बोनस सहित कई अन्य मांगों को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के नेतृत्व में आईआईटी खड़गपुर के लगभग 900 ठेकेदार श्रमिकों ने आज काम काज बंद कर आईआईटी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष जौहर पाल ने कहा कि पुरे साल भर काम करने के बाद जो त्योहारों के समय एक बार बोनस दिया जाता है वह भी इस बार अब तक किसी श्रमिक को नही मिला है। इसके अलावा कई श्रमिकों के लंबे समय से काम करने के बाद भी कोई पदोन्नति नही मिली है। उन्होंने बताया कि आईआईटी के 100 प्रतिशत काम हमारे ठेकेदार श्रमिक ही करते है फिर भी उनकी अनदेखी की जाती है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की हमारे श्रमिक शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे है व प्रशासन जब तक उनकी मांगों को नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।