अस्ताचल भाष्कर को दिया गया अर्ध्य, सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध गुरुवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य के साथ होगा छठ पूजा का समापन

 खड़गपुर। लगातार दूसरे साल कोरोना के बीच खड़गपुर शहर व आसपास के इलाकों में अस्ताचल भाष्कर को दिया अर्ध्य दिया इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। श्रद्धालुओं के सेवा में राजनीतिक दल सक्रिय दिखी हांलाकि कोविड के चलते अपेक्षाकृत तालाबों व नदी में भीड़ कम दिखी हांलाकि बीते साल की अपेक्षा भीड़ अधिक था। गुरुवार को उगते सुर्य को अर्ध्य के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन होगा। ज्ञात हो कि मोहनपुर में कंसावती नदी, मंदिर तालाब, झीन तालाब सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालु जुटे खरीदा गेट, आयमा सहित कई जगहों में सूर्य देवता की मुर्ति बैठाई गई है। छठ मईया के भक्तिमय गीतों से सारा शहर मानो छठमय हो गया। इधर छठ के मद्देनजर मंदिर तालाब कंसावती नदी सहित अन्य जगहों में पुलिस की विशेष व्यवस्था की गई थी। सिविल डिफेंस की ओर से गोताखोरों का इंतजाम का किया गया था।

झीन तालाब में टीएमसी की ओर से दूध वितरित किया गया।हांलाकि तालाब के जल प्रदूषित होने के कारण कई छठ व्रतियां तालाब में नहाने से परहेज किए जाने की खबर है इधर कोविड के चलते कई लोग घरों में कृत्रिम तालाब बना पूजा अर्चना की।  आयमा, इंदा, नीमपुरा सहित अन्य जगहों पर भी छठ का आयोजन हुआ हांलाकि श्रद्धालु मास्क लगाने से परहेज किया। छठ के मद्देनजर विभन्न घाटों की साफ सफाई कर सजाया गया है। मंगलवार को छठ व्रतियों ने खरना का प्रसाद ग्रहण कर उपवास शुरु की थी जो कि गुरुवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने तक चलेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link