सिविक वालेंटियर का लटकता हुआ शव बरामद, मोबाइल में व्यस्त रहने को लेकर परिजनों से डांट पड़ी तो छात्रों ने की आत्महत्या

खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना इलाके के चकचंडी गांव में अभिजीत सामंत(35) नामक एक सिविक वालेंटियर का शव फंदे से लटका पाया गया। परिजनों ने बताया कि अभिजीत बीते कुछ समय से कोई मानसिक परेशानी से जुझ रहा था। कल रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। बाद में अगले दिन सुबह उसकी लाश कमरे से झुलते हुए बरामद हुई। खबर मिलने पर पुलिस वहां पहुंची व शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस आत्महत्या का केस मानकर घटना की जांच कर रही है।

इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग मामलों में दो लोगों की अस्वाभाविक मौत हो गई। पहली घटना पिंगला थाना के जोहाट गांव में घटी जहां शंभू मान्ना(35) नामक शख्स का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका हुआ पाया गया। पता चला है कि शंभू पूर्व मेदिनीपुर जिले के मोयना थाना इलाके का रहने वाला था। उसकी शादी पिंगला की रहने वाली एक युवती से हुआ था। शादी के बाद से ही अक्सर शंभू के परिवार व युवती के बीच झगड़ा होता रहता था जिसके कारण शंभू की पत्नी ससुराल छोड़ मायके में आकर रहने लगी थी। इधर कल रात शंभू भी अपनी पत्नी के पास आया हुआ था व बाद में अगले दिन उसकी लाश ससुराल में ही फंदे से लटकी मिली। मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है। इधर दूसरी घटना गढ़बेत्ता थाना के धोबाबेड़िया इलाके में घटी जहां पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का अधिकतर समय मोबाइल में बिताने पर अभिभावकों द्वारा जब उसे डांटा गया तो उनकी बातों से क्षुब्ध होकर छात्रा ने अपने ऊपर किरासन तेल छिड़ककर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि छात्रा का नाम बर्नाली घोष(18) है वह गढ़बेत्ता उच्च विद्यालय में पढ़ती थी। पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा है व घटना की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link