ट्रेन दुर्घटना जैसी हालात से निपटने को लेकर खड़गपुर में रेल्वे ने किया माॅक ड्रिल

खड़गपुर। रेल दुर्घटना व आपदा जैसी हालात से जुझने को लेकर खड़गपुर रेल डिविजन की ओर से खड़गपुर के नीमपुरा इलाके में मॉक ड्रिल किया गया जिसमें रेल्वे के कर्मचारी व अधिकारी, मेडिकल टीम, एनडीआरएफ की टीम, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड व स्काउट गाइड के सदस्य शामिल हुए। ज्ञात हो कि ड्रिल के तहत यात्रियों से भरी ट्रेन के अचानक पटरी से उतरने व दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिलने पर तुरंत रेल्वे प्रशासन हरकत में आई व मौके पर राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ, फायर ब्रगेड व मेडिकल टीम को भेज दिया गया। बचाव कार्य में जुटी टीम ने दुर्घटनाग्रस्त हुई बोगी से घायल व मृत यात्रियों को बाहर निकाला।

घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया व मृतकों के शव को बरामद कर उनकी पहचान के लिए रेल्वे की ओर से आपातकालीन नंबर जारी किया गया। रेलवे की ओर से किया गया माॅक ड्रिल को देखकर स्थानीय लोग शुरुआत में घबरा गए। बाद में जब उन्हें पता चला कि यह बस एक अभ्यास था तो लोगों ने राहत की सांस ली। खड़गपुर के डीआरएम मनोरंजन प्रधान ने बताया कि ड्रिल के माध्यम से कर्मचारियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने का अभ्यास कराया गया जो कि पुरी तरह सफल रहा। ज्ञात हो कि ड्रिल का उद्देश्य किसी भी ट्रेन दुर्घटना के समय आपदा प्रबंधन व रेल्वे के कर्मचारियों की क्षमता व तत्परता का जांच करना होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *