खड़गपुर। कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में पुलिस ने 21 पर्यटकों को हिरासत में लिया। हांलाकि बाद में उनका नाम, पता पुछने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि महामारी नियमों का उल्लंघन करने के तहत सभी को गिरफ्तार किया गया था फिलहाल इन्हें छोड़ दिया गया लेकिन बाद में इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा तब इन्हें अदालत में पेश होना होगा। ज्ञात हो कि दूसरे लाकडाउन कमजोर पड़ने के बाद से दीघा में पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। घूमने आने वाले ज्यादातर पर्यटक कोरोना नियमों को नही मान रहे थे। इधर दुर्गा पूजा बीतने के बाद से राज्य में तेजी से कोरोना के नए केस बढ़ने लगे। जिसके लेकर नबान्न की ओर से बुधवार को कई गाइडलाइन जारी किए गए जिसको बाद अगले दिन गुरुवार से पुलिस हरकत में आई। गुरुवार सुबह से दीघा पुलिस की कई टीमें लगातार समुद्र तटों का चक्कर लगा माईकिंग कर लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने के लिए चेतावनी दे रही थी। बाद में पुलिस ने बातें नहीं मानने पर दीघा के बीच से 21 पर्यटकों को गिरफ्तार किया। इधर नियमों का उल्लंघन कर ताजपुर में अवैध निर्माण का काम कर रहे 31 श्रमिकों को मंदारमणि कोस्टल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पता चला है कि यह सभी दूसरे जिलों के रहने वाले है।
Leave a Reply