Home education 15 नवंबर से राज्य में स्कुल, कालेज खुलेंगे

15 नवंबर से राज्य में स्कुल, कालेज खुलेंगे

0
15 नवंबर से राज्य में स्कुल, कालेज खुलेंगे

खड़गपुर। कोरोना की स्थिति को देखते हुए यदि राज्य में सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आगामी 15 नवंबर से राज्य में स्कुल, कालेज व विश्वविद्यालय समेत सभी शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे। इसके लिए स्वयं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सचिव दिनेश दिवेदी का इस मामले में प्रशासनिक निर्णय लेने का निर्देश दिया। स्कूल व कॉलेज खुलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन की ओर से सभी स्कूल और कॉलेजों में सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है। ज्ञात हो कि बीते शनिवार को राज्य के बड़े शिक्षा अधिकारियों ने राज्य के स्कुल संचालकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से एक बैठक की। जिसमें स्कूल व कॉलेज समेत सभी शिक्षण संस्थान खोलने पर विचार किया गया व इसके लिए जरुरी शर्तों को सभी के सामने रखा गया जिसमें स्कुलों को खोलने से पहले सैनिटाइजेशन करवाना अनिवार्य रखा। राज्य सरकार के इस फैसले का राज्य के सभी शिक्षक-शिक्षिका व उनके विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया। इसके अलावा स्कुल खोलने की खबर से छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक भी खुश नजर आए। ज्ञात हो कि सबसे पहले नौवीं व दसवीं क्लास को खोला जाएगा फिर धीरे-धीरे छोटे क्लासों को भी खोला जाएगा। पता चला है कि 15नवम्बर बिरसा मुंडा का जन्मदिन होने के कारण  16 से कक्षाएं लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here