May 16, 2025

पटाखों के गोडाउन में छापा मार पुलिस ने डेढ़ क्विंटल के अवैध पटाखे जब्त किए

0
IMG_20211026_052510

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर के बीबीगंज इलाके में एक पटाखों के गोडाउन में छापा मार पुलिस ने लगभग डेढ़ क्विंटल अवैध पटाखे जब्त किए व मौके से गोडाउन मालिक लक्ष्मीकांत प्रधान को भी गिरफ्तार किया। इसके अलावा दो अन्य कर्मचारियों को भी पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। ज्ञात हो कि दिवाली के पहले जिले में कई जगहों से अवैध पटाखों की खरिद-बिक्री की खबर लगातार आ रही थी। सोमवार के दिन भी गुप्त सुत्रों से पुलिस को जानकारी मिली की मेदिनीपुर के बीबीगंज इलाके में भारी मात्रा में अवैध पटाखे लाए गए है जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने तलाशी अभियान चलाते हुए उस संदिग्ध पटाखे के गोडाउन में छापा मारा व वहां से लगभग 150 किलो के अवैध पटाखे जब्त किए। इधर गोडाउन मालिक को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पुछताछ कर रही है। ज्ञात हो कि आज उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *