खड़गपुर। त्योहारों के सीजन में कोरोना की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए पश्चिम मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर के कई जगहों पर माईक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि यह कंटेेनमेंट जोन 27 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक यानी सात दिनों तक लागू रहेगा। पता चला है कि खड़गपुर में कंटेनमेंट जोन सुभाषपल्ली, नीमपुरा, प्रेमबाजार, झपाटापुर, कौशल्या व इंदा के कई इलाकों को चिन्हित कर बनाया गया है वहीं मेदिनीपुर शहर के अशोकनगर, विधाननगर व वेयरहाउस एरिया के कई जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ज्ञात हो कि कंटेनमेंट जोन में इमरजेंसी व मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों पर पाबंदी लगाई गई है। जिसमें निजी कार्यालय, यातायात, बाजार व दुकानें, सोशल गैदरिंग शामिल है।