May 18, 2025

नई खोली इलाके में पेयजल उपलब्ध ना होने से परेशान लोगों ने किया सड़क जाम, बुधवार से पेयजल आपूर्ति सामान्य होने का आश्वासन दिया रेल प्रशासन ने

0
20211005_143533

खड़गपुर शहर के वार्ड 18 के नई खोली इलाके में पेयजल उपलब्ध ना होने से परेशान लोगों के सड़क जाम करने के बाद आखिरकार बुधवार से पेयजल आपूर्ति सामान्य होने का आश्वासन रेल प्रशासन की ओर से दिया गया है। ज्ञात हो कि रविवार  नई खोली के रावण मैदान के पास वार्ड 18 के कोऑर्डिनेटर ए पूजा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह 11:00 बजे से 11:30 बजे तक बाल्टी, गुंडी व अन्य सामग्री को लेकर सड़क जाम  कर दिया था ए पूजा का आरोप है कि बीते 22 दिनों से तेजल आपूर्ति नहीं हो पा रहा है जिसके कारण रेल कॉलोनी सहित पूरे वार्ड के लोग परेशान हैं

यहां तक की रेल कॉलोनी के लोग भी नगरपालिका की ओर से आपूर्ति किए गए जल के भरोसे दिन काट रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि पंप हाउस में खराबी आ जाने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है वह पंप अधिकारी सिर्फ जल्द मरम्मत का आश्वासन दे रहे हैं रविवार के आंदोलन के बाद आखिरकार पंप मरम्मत कर दी गई है पंप अधिकारी का कहना है कि पंप मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है वह  बुधवार से  पेयजल आपूर्ति पूरे  वार्ड में सामान्य हो जाएगी ज्ञात हो कि रविवार को आंदोलन के दौरान  प्रियंका नामक युवती कोऑर्डिनेटर पर इलाके में साफ सफाई ना होने का आरोप लगा हंगामा किया जिसके कारण आंदोलन के दौरान कोऑर्डिनेटर के समर्थक व उसके विरोधी आपस में भिड़ गए पूजा का कहना है कि आंदोलन में बाधा डालने के लिए युवती को भाजपा की ओर से भेजा गया सोमवार को ए पूजा की ओर से इलाके की साफ सफाई की गई व टैंकर से जलापूर्ति जी कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed