April 12, 2025

खड़गपुर पुलिस ने अभियान चला पांच डकैतों को किया गिरफ्तार, इंदा के समीप सरकारी बस से बैटरी की हुई चोरी

0
IMG_20211031_232320

खड़गपुर। शनिवार की रात खड़गपुर पुलिस ने अभियान चला पांच डकैतों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से दो बंदुके व चोरी का सामान बरामद हुआ है। ज्ञात हो कि यह सभी खड़गपुर व आस-पास इलाके के रहने वाले है और पहले से इनपर कई सारे अपराधिक मामले दर्ज है। जानकारी के मुताबिक खड़गपुर शहर के साहा चौक इलाके के समीप स्थित कई सालों से बंद पड़ी रामस्वरूप इस्पात कारखाने में मशीनों व अन्य कीमती सामानों की चोरी के लिए लगभग एक दर्जन डकैत रात में कारखाने में घुस आए व उस वक्त गेट पर पहरा दे रहे दो बंदूकधारी पहरेदारों को घेर लिया और उनके साथ मार-पिटाई की फिर बाद में उनकी बंदेक, टार्च इत्यादि सामान जब्त कर लिया। इधर घटना की खबर मिलते ही खड़गपुर पुलिस हरकत में आई व उन डकैतों को पकड़ने के लिए कमर कस लिया। खड़गपुर के सभी थानों व नाका प्वाइंट पर सभी को अलर्ट कर दिया गया। इधर रविवार की भोर करीब 3:00 बजे पुलिस ने एक वैन रिक्शा में कुछ सामान ले जाते हुए एक शख्स को देखा। संदेह होने पर वैन रोककर उसकी तलाशी ली गई तभी मौके से वह व्यक्ति वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन तब तक पुलिस ने उसे धर दबोचा। इधर वैन से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ व उस व्यक्ति से पूछताछ कर पुलिस ने पांच डकैतों को गिरफ्तार किया। जिनके नाम सौरभ दास, सुब्रतो दास, मानस नायक, लव नायक व देवा पात्रो है। पुलिस ने इनके खिलाफ चोरी, डकैति, लूटपाट व अस्त्र रखने के तहत मामला दर्ज किया है व पुलिस बाकी डकैतों को भी तलाश रही है।इधर इंदा के समीप सरकारी बस से बैटरी चोरीी हो ग जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर बस को इंदा के समीप वार्ड नंबर 22 के रेल इलाके में रात में पार्किंग किया था जहां चोरों ने बस की बैटरी को चोरी कर ले गए इस संबंध में बस ड्राइवर मैं खड़गपुर शहर थाना मैं शिकायत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *