May 15, 2025

खराब खाने को लेकर आईआईटी खड़गपुर में छात्रों ने किया शांतिपूर्ण आंदोलन

0
IMG_20211020_144908

खड़गपुर। मेस में मिल रहे खराब खाने को लेकर आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने कोविड नियमों को मानते हुए आईआईटी परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया जिसमें करीब 550 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। छात्रों का आरोप है कि आईआईटी में चल रहे प्राइवेट मेस में अधिक पैसे लेकर भी खराब क्वालिटी का खाना दिया जाता है। कई दिनों से शिकायत के बाद भी जब कोई रास्ता निकलता नहीं दिखाई दिया तो अंत में मजबूर होकर उन्हें अनशन पर बैठना पड़ा। ज्ञात हो कि कोविड के कारण आईआईटी का हॉस्टल परिसेवा बंद है जिसके कारण वहां कैंटीन को भी बंद कर रखा गया है। लेकिन कुछ महीनों पहले बी-टेक फाईनल ईयर के छात्रों के आईआईटी कैंपस में वापस आने के कारण

आईआईटी के लाल बहादुर शास्त्री हॉल में प्राइवेट मेस शुरू किया गया। लेकिन छात्रों की शिकायत है कि अधिक पैसे देने के बाद भी उन्हें अच्छा खाना नही मिलता है अक्सर उनके खानों में कीड़े-मकोड़े निकल आते है।आईआईटी प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी जब हल नही निकला तो अंत में उन्होंने अनशन का सहारा लिया। मंगलवार दोपहर से बिना खाना खाए अनशन पर बैठे रहने के बाद रात करीब 11 बजे आईआईटी प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे व अनशन पर बैठे छात्रों को उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्रों का आंदोलन खत्म हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *