खड़गपुर : महज अपने घर से दो सौ मीटर की दूरी पर शुक्रवार की शाम एक रेल गाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक का नाम दिलीप चौधरी (51) बताया जाता है।रेल राजकीय पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खड़गपुर नगर थाना क्षेत्र के
विश्वरंजन नगर इलाके के रहने वाले दिलीप पेशे से फल व्यवसायी था।बताया जाता है कि उनका दुकान रेलशहर के गेटबाजार में था।वे प्रतिदिन अपने स्कूटी द्वारा आना- जाना करते थे।शुक्रवार की देर शाम वे अपने स्कूटी से पुरीगेट के रेल लाइन पार कर रहे थे की तभी एक ट्रेन की धक्के से उनकी मौत हो गई।मालूम हो कि पूरीगेट का वह रेल क्रासिंग तकरीबन चार वर्ष से रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है, किंतु तब भी लोग रेलवे की सूचना का अवहेलना करते हुए उस बंद फाटक से पार होते है।ज्ञात हो कि पुरीगेट के उस इलाके को भीड़भाड़ को मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा वहाँ एक फ्लाईओवर भी बनाया गया है, किंतु अधिकांश लोगों द्वारा फ्लाईओवर का इस्तेमाल न करते हुए रेल फाटक पार करते हुए देखा गया है।मालूम हो की पुरीगेट के उस बंद रेल फाटक पर कई इंसान और मवेशियों ने अपने प्राण खो दिए हैं।
Leave a Reply