खड़गपुर। मात्र तीन साल की उम्र में विश्व के 195 देशों के नाम व उनकी राजधानी मुंहजबानी बताने वाले पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंग्ला के रहने वाले सौरिक प्रधान का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर उसे सम्मानित किया गया। सौरिक के माता पिता ने बताया कि डेढ़ वर्ष की आयु में ही उसे ऐसे ही मजाक-मजाक में कई देशों के झंडों की तस्वीर दिखाकर उनके नाम याद करवाने की कोशिश करते थे और जब बाद में पूछा जाता था तो सौरिक सिर्फ झंडे देखकर उस देश का नाम व राजधानी सही-सही बता देता था। यह सब देखकर उन्होंने धीरे-धीरे उसे सभी देशों के नाम याद करवाने की कोशिश की व कुछ ही महीनों में सौरिक को कुल 195 देशों के नाम व उनकी राजधानी मुंहजबानी याद हो गया। वह सिर्फ किसी भी देश का झंडा देखकर ही उसका नाम व राजधानी बता देता है। मात्र तीन साल की उम्र में यह उपलब्धि के कारण उसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। ज्ञात हो कि सौरिक के पिता सौमित्र प्रधान मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उसकी मां अदिति प्रधान नर्स है। अपने बच्चे की उपलब्धि के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बच्चे पर गर्व है। वह चाहते है कि बड़ा होकर उनका बेटा कुछ बनकर दिखाए व उनका व देश का नाम रौशन करें।
Home Uncategorized मात्र तीन साल की उम्र में पिंगला के सौरिक प्रधान का नाम इंडिया बुक आफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ