सलुआ में जवानों की ट्रेनिंग के दौरान गोली लगने से एक किशोरी घायल

खड़गपुर। खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के सलुआ में ईएफआर जवान के ट्रेनिंग कैंप में चल रही ड्रिल(अभ्यास) के दौरान दो किलोमीटर दूर टांगाशोल इलाके में एक किशोरी के हाथ में गोली लग गई। घायल अवस्था में किशोरी को पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर वहां से मेदिनीपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया। पता चला है कि किशोरी का नाम संध्या रानी महतो है। शुक्रवार की दोपहर वह अपने घर से थोड़ी दुर ऐसे ही टहल रही थी उसी दौरान ईएफआर ट्रेनिंग कैंप में जवानों का अभ्यास चल रहा था। गोलियां चलाते वक्त एक गोली किशोरी के हाथ को छुकर चली गई। घटना के बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद कर अस्पताल में भर्ती करवाया। इधर खबर मिलने पर अभ्यास करा रहे ईएफआर के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए है। उनका कहना है कि दो किलोमीटर दूर कैसे उस किशोरी गोली से घायल हो गई इसकी जांच की जाएगी। इधर किशोरी के पिता का कहना है कि आए दिन जवानों के अभ्यास के कारण गांव के कुछ लोग घायल हो जाते है लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी इस ओर किसी का ध्यान नही जाता है। फिलहाल किशोरी के शरीर पर गोली नही मिला है व डरने की कोई बात नही है।

on Friday afternoon one Sandhya Mahata @ Puja (15y) D/o Swapan Mahata of Vill Tangasole PS Kharagpur Local received gun shot injury of splinter on her right upper hand. It is learnt that Police personnel of Jhargram District Police were doing practice firing at Salua Firing ground. During practice fire, accidentally, one splinter came and caused injury to the above girl. Situation is peaceful and girl is stable and admitted in MMCH Hospital.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *