May 15, 2025

डबरी से वृद्ध का रक्तरंजित शव बरामद, हत्या का आरोप,  तीन गिरफ्तार, उत्तेजना, डायन होने की आशंका 

0
20211007_230802
 खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर लोकल थाना इलाके के उत्तर जगतपुर गांव के सड़क किनारे जलाशय से  एक वृद्ध का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़े स्थानीय लोगों ने  बुधवार की देर शाम को देखा।घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने  खड़गपुर लोकल थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।मृत वृद्ध का नाम दुर्गापद टुडू बताया (74) जाता है।
घटना के बारे मे पुलिस और मृतक के बेटे बादल टुडू ने बताया कि उनके पिता गुरुपद गांव में कुछ वर्षों पहले पंचायत के सलाहकार थे।अतः कभीकभार उनके परामर्श से कुछ लोग उनसे मनमुटाव कर लेते थे।बादल ने बताया कि बुधवार को वे मछली पकड़ने गए थे, शाम की समय वे वापस लौट रहे थे तभी कुछ लोगो ने रास्ते मे रोककर उन्हें लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी।घटना की जानकारी लगते ही इलाके में उत्तेजना पैदा हो गई।स्थानीय लोगों को शांत करने के लिए खड़गपुर के एसडीओपी  घटनास्थल पर पहुंचे।स्थानीय लोगो ने मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। जिसके बाद पुलिस ने खोजी कुत्ता लाकर अभियान चलाया और तीन लोगों को हत्या के संदेह में हिरासत में लिया।तीनों आरोपियों के नाम रोहिम सोरेन, संजय मंडी और गोबिंद मंडी बताया गया है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।ग्रामीणों को  यह भी  आशंका है कि मृतक टोना टोटका करता था हांलांकि एसडीओपी दीपक सरकार ने इससे इंकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *