लक्ष्मी आने के चक्कर मे लक्ष्मी की चपत लगी, ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना महिषादल प्रखंड के एकतरपुर इलाके में घटी

0
20210917_193729

मनोज कुमार साह, खड़गपुर:- महिषादल क्षेत्र की एक ही परिवार की छह महिलाओं के खाते से उनमें से पांच को 5,000 रुपये और उनमें से एक को 1500 यानी कुल 26,500 रुपये का नुकसान हुआ। आरोप है कि 15 सितंबर को महिषादल प्रखंड के एकतरपुर क्षेत्र में सरकारी कैंप लगाया गया था। उस शिविर में एक जाने-माने परिवार की एक महिला यह पता लगाने गई कि क्या वे लक्ष्मी भंडार के लिए आवेदन करने गई, वहां उनके नाम और फोन नंबर लिए गए। अगले दिन, 18 सितंबर को, वह घर गई और अपने कागजात के साथ-साथ अपनी उंगलियों के निशान भी ले लिया।

बाद में पता चला कि उनके खाते से पांच हजार रुपये काट लिए गए थे। खाते से पैसे कटने का पता चलने पर मामले की सूचना महिषादल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने महिषादल के गोपालपुर निवासी तुषार अधिकारी नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। महिषादल थाने के ओसी स्वप्न गोस्वामी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपों के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गई है। महिषादल पंचायत समिति के बीडीओ योगेश चंद्र मंडल ने कहा, मुझे घटना की खबर मिली है। हमारा आरोपी से कोई लेना-देना नहीं है। घटना की जांच के बाद पुलिस को कार्रवाई की सूचना दी गई है। हमने 15 सितंबर को सरकारी नियमों के अनुसार दुआरे सरकार अभियान के तहत सरकारी कैंप लगाया गया तथा सभी काम नियमानुसार किए गये। इस घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed