खड़गपुर। चक्रवर्ती तुफान गुलाब को देखते हुए नबान्न की ओर से राज्य में 5 अक्टूबर तक सभी सरकार कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। उक्त बात की जानकारी शनिवार को प्रेस रीलीज जारी कर राज्य के मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी ने दी। ज्ञात हो कि एक तो लगातार हो रही बारिश से पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर जिले के कई इलाके पहले ही जलमग्न है वहीं अब गुलाब नामक चक्रवर्ती तूफान के आने से इन जिलों के कई इलाकों में तबाही की आशंका जताई जा रही है। शनिवार को दीघा समुद्र तट पर माईकिंग कर लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई साथ ही मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया। इधर पूर्व मेदिनीपुर के जिलाशासक पूर्णेंदु कुमार माझी ने कई अधिकारियों के साथ बैठक कर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए योजना बनाई। उसके तहत निचले इलाके से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया व कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर कंट्रोल रूम खोला गया। इसके अलावा एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम को पहले से राहत काम के लिए स्टैंडबाई में रखा गया है। राज्य सरकार के मंत्री सौमेन महापात्रो ने खुद बचाव काम की तैयारियों का जायजा लिया। इधर पश्चिम मेदिनीपुर जिले के विद्युत कर्माध्यक्ष शैवाल गिरि ने बताया कि तूफान गुलाब के निपटने के लिए विद्युत विभाग पूरी तरह तत्पर है। आज से ही विभाग के सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है व किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में बिजली सेवाएं काटी जा सकती है। इधर तूफान के आने से पहले ही खड़गपुर में आज दोपहर तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई।
Leave a Reply