खड़गपुर। बंगाल सागर से उत्पन्न होने वाली निम्नचाप उड़ीसा के तटवर्ती इलाकों से छत्तीसगढ़ जाते हुए रास्ते में बंगाल के कई जिलों को डूबोते हुए जा रही है। ज्ञात हो कि रविवार से से ही पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम जिले समेत दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से खड़गपुर, मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, दीघा व कांथी समेत कई शहरों व गांवों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं कंसावती नदी का जलस्तर फिर एक बार बढ़ गया है। बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। खास कर काम पर जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर खड़गपुर में जलजमाव की स्थिति पर पौरसभा बोर्ड की आलोचना करते हुए मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष ने कहा कि खुद से घोषित किया गया बोर्ड शहर की निकासी व्यवस्था ठीक करने के लिए कोई काम नही कर रही है। ज्ञात हो कि मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक आज पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया समेत पुरे दक्षिण बंगाल को बारिश के लिए आरेंज अलर्ट पर रखा गया था। वहीं हुगली, बीरभूम, वर्धमान व मुर्शिदाबाद जिले को यलो अलर्ट पर रखा गया था। भारी बारिश को देखते हुए आज मछुआरों को समंदर में जाने से मनाही की गई थी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से दक्षिण बंगाल में लगातार हो रही बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। इधर बारिश के बावजूद गणेश मूर्ति विसर्जन में लोग उत्साहित दिखे मिलन बॉयज क्लब सहित विभिन्न क्लबों की ओर से आज मूर्ति विसर्जित किया गया।
Leave a Reply