Home crime पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव झुलता हुआ पाए जाने से इलाके में हड़कंप, विवाहेत्तर संबंध का है मामला

पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव झुलता हुआ पाए जाने से इलाके में हड़कंप, विवाहेत्तर संबंध का है मामला

0
पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव झुलता हुआ पाए जाने से इलाके में हड़कंप, विवाहेत्तर संबंध का है मामला

खड़गपुर। झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर में एक पेड़ से प्रेमी जोड़े का शव झुलता हुआ पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रमी जोड़े की पहचान गोपीबल्लभपुर के बंशीधरपुर गांव के रहने वाले धीरेन व अंजलि सिंह के रुप में किया गया है। पता चला है कि लगभग 9 महीने पहले धीरेन और अंजलि दोनों अपने परिवार को छोड़कर साथ में गांव से भाग गए थे। तब से उनका कुछ पता नही चल पाया था। वहीं अब अचानक से उनका शव गांव में ही एक पेड़ से झुलता हुआ पाया गया। खबर मिलने पर पुलिस इलाके में पहुंची व शवों को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए झाड़ग्राम सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल भेज दिया। पुलिस प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला मानकर जांच कर रही हे लेकिन अचानक से इतने महीनों बाद गांव से भागे हुए प्रेमी जोड़े का शव इस तरह मिलने से पुलिस हत्या की आशंका भी कर रही है। पता चला है कि धीरेन व अंजलि दोनों पहले से ही शादीशुदा है धीरेन का एक बेटा व बेटी है जबकि अंजलि की भी एक बेटी है विवाह के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो जाने के कारण उक्त घटना घटी पुलिस विवाहेत्तर संबंध का मामला मान जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here