खड़गपुर ट्रक ओनर्स एसोशिएसन का रक्तदान व  नवजीवन दिव्यांग समिति का नेत्र परीक्षण शिविर 

0
20210914_224513

खड़गपुर। खड़गपुर ट्रक ओनर्स एसोशिएसन की ओर से गोलबाजार रबिंद्र इंस्टीट्यूट में आठवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 48 लोगों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि सांसद दिलीप घोष ने कोरोना काल में एसोशिएसन की ओर से किए गए प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर खड़गपुर नगरपालिका के बीओए के वाइस चेयरपर्सन शेख हनीफ, केवीबीडीओ के बिजन दत्ता, एसोशिएसन के अध्यक्ष ज्योतिर्मय बनर्जी, सचिव उज्जवल दास, कमल दे व अऩ्य उपस्थित थे।

नवजीवन दिव्यांग समिति का नेत्र परीक्षण शिविर 

नवजीवन दिव्यांग समिति की ओर से पुरी गेट विश्वरंजन नगर प्राइमरी स्कुल में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 118 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ। जिसमें 34 लोगों का आपरेशन होगा। समिति के महासचिव अरुण कुमार सामल ने रोटरी आई हास्पिटल मेदिनीपुर का सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कोरोना व बारिश के बावजूद कुल 118 लोगों परीक्षण कराने से समिति के सदस्य उत्साहित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed