दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की बीसीएन, नीमपुरा शाखा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

खड़गपुर,  प्रत्येक वर्ष की तरह दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की ओपन लाइन की कैरेज व वैगन बीसीएन डिपो, नीमपुरा शाखा ने एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कोरोना काल में रक्त की कमी से सरकारी अस्पताल लगातार जूझ रहे हैं और इस तरह के कार्यक्रम इसमें संजीवनी का कार्य कर रहे हैं। शिविर में सामाजिक दूरी व अन्य मानकों का पूरी तरह से ख्याल रखते हुए रक्तदान कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। यह रक्तदान शिविर खड़गपुर रेलवे अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों की देखरेख में संपन्न कराया गया। लगभग 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। दो महिलाकर्मियों ने भी रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप पाल, डिवीजनल समन्वयक हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार, बलबंत सिंह, ओम प्रकाश यादव, कौशिक सरकार, पी. के. पात्रो, गणेश सिन्हा उपस्थित रहे।

इंचार्ज एस पात्रो, एच. के. देवांगन ने गेस्ट के रुप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डिपो शाखा के अध्यक्ष जी. पी. मिश्रा, शाखा सचिव ललित प्रसाद शर्मा व अन्य सदस्यों में गौतम दास, जी. के. मित्रो, गौतम कुमार, विश्वजीत पंजीयारा, विकास कुमार, रीतेश कुमार, संजय कश्यप, आर राजू, राजकुमार बहेलिया, दुर्गा प्रसाद, रवि महत्तो, बी. कमलाकर, आर. आदिनारायणा, राजेश कुमार, मानव दे, बी. नंदा, धीरज शर्मा, ए. रमणा राव, गीता पासी, प्रभा, करन कुमार, पी. माझी, अरविन्द साहू, श्रीकान्त,रणवीर चौहान, भारती बाई, कल्याणी व पी लक्ष्मी का अतुलनीय योगदान है। जोनल अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को इसके लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link