खड़गपुर टाउन थाना के पूर्व आईसी राजा मुखर्जी के घर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, लाखों के जेवरात व नगद बरामद

0
20210916_175421

खड़गपुर। आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में खड़गपुर टाउन थाना के पूर्व आईसी राजा मुखर्जी के घर पर कल शाम एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा। सुत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि राजा मुखर्जी के प्रेमबाजार सोसाइटी स्थित घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो के 4 सदस्यों की दल ने कल शाम अचानक छाप मार तलाशी ली जिसमें एक महिला सदस्य भी शामिल थी।

 

तलाशी अभियान करीब देर रात तक चली। घटना के वक्त राजा मुखर्जी घर पर मौजूद नही थे लेकिन उनके परिवार के बाकी सदस्य वहीं थे। पता चला है कि तलाशी के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो को पूर्व आईसी के घर से तकरीबन 22 लाख के गहने व 7 लाख नगद बरामद हुआ।

हालांकि इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। वहीं पत्रकारों द्वारा राजा मुखर्जी से भी बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनके फोन से कोई संपर्क नही हो पाया। ज्ञात हो कि साल 2019 में खड़गपुर में हुए उपचुनाव से ठीक पहले राजा मुखर्जी को हावड़ा से तबादला कर खड़गपुर सदर लाया गया था। बाद में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में खड़गपुर से तृणमूल की हार के बाद राजा मुखर्जी को जलपाईगुड़ी ट्रांसफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed