गौ तस्करी के संदेह में गाय लदी वाहन को रोक लोगों ने काटा बवाल, 21 गायें जब्त, तीन लोग हिरासत में   

0
IMG-20210901-WA0033

खड़गपुर। गौ तस्करी के संदेह में गाय लदी वाहन को रोक लोगों ने बवाल काटा पुलिस कुल 21 गायों को जब्त कर तीन लोगों को हिरासत में ले मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मवेशियों की आए दिन हो रही चोरी तस्करी के कारण गायों से लदी पिकअप वैन जो कि नयाग्राम के खड़िका से खड़गपुर शहर के उत्तरी पूर्व छोर ले जाया जा रहा था उसे लोगों ने आईआईटी फ्लाई ओवर पर रोक लिया व खासा बवाल  हुआ। पता चला है कि तालबगीचा की रहने वाली रिंका दे ने गोरू गाड़ी देख संदेह कर वाहन को रोकी व इस बीच गौ रक्षक सेवा समिति के लोग व भाजपा समर्थक भी आ गए। जिसके बाद आंदोलनकारी व पुलिस के साथ  नोंकझोंक हुई लोगों ने पुलिस को घेर कर काफी देर तक प्रदर्शन किय। भाजपा समर्थक चाह रहे थे गाय से लदी वाहन को बड़ा आयमा स्थित बलिराम गौशाला ले जाया जाय जबकि पुलिस थाना ले जाना चाह रही थी। आखिरकार पुलिस मवेशियों से लदी वाहन को खड़गपुर शहर थाना ले आई पुलिस ने मवेशी लदे वाहन को कब्जे में  ले लिया है व तीन मवेशी तस्करों को हिरासत में लिया है। आंदोलन कारी शैलेष शुक्ला का कहना है कि गायों को इंजेक्शन दे अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। पता चला है कि पांच गायों की परमिशन थी पर अमानवीय तरीके से कुल 21 गायों को एक दूसरे पर लाद ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि 21 गायों को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed