खड़गपुर। पत्नी के साथ झगड़ा कर गुस्से में अस्पताल से भागे हुए चंद्रकांत सिंह(30) नामक युवक का शव तीन दिनों बाद जंगल से झुलता हुआ बरामद किया गया। घटना पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना इलाके की है। ज्ञात हो कि डेबरा थाना के ही खामरा गांव का रहने वाला चंद्रकांत बीते 18 अगस्त को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत लेकर डेबरा ग्रामीण अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुआ था। जहां पर अगले दिन रात करीब 11:30 बजे उसका अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और वह गुस्से में अस्पताल परिसर से बाहर जाने लगा। उसके पीछे-पीछे उसकी पत्नी और अस्पताल के सुरक्षाकर्मी भी भागते हुए उसे ढूंढने गए लेकिन उसका कुछ पता ना चला। बाद में अस्पताल प्रशासन की ओर से युवक के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखाई गई। इधर घटना के तीन दिन बाद अस्पताल से थोड़ी दूर एक मंदिर के पीछे जंगल में कुछ लोगों ने एक युवक के शव को फंदे से झुलता देख पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए ले गई। इधर चंद्रकांत के परिवार वालों ने शव की शिनाख्ती कर ली है। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही डेबरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के तीसरी मंजिल से एक महिला ने कुदकर आत्महत्या कर ली थी। इन दो घटनाओं के बाद डेबरा में अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे है। बाद में आज सफाई पेश करते हुए अस्पताल के निर्देशक डा.आरिफ ने बताया कि युवक जब अस्पताल से भागा था तो उसके पीछे-पीछे हमारे सुरक्षाकर्मी गए थे लेकिन उसका पता न चल पाया व बाद में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के पीछे अस्पताल के सुरक्षा व्यवस्था की कोई गलती नहीं है फिर भी वह सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए प्रशासन से बात करेंगे।
खड़गपुर , नारायणगढ थाना अन्तर्गत चकज्योति गांव से पुलिस न अजमीरा बीबी नामक महिला का शव फंदे में झूलता हुआ बरामद किया गया. पारिवारिक अशांति के कारण बीते कुछ दिनो से वह अपने मायके में रह रही थी.परिवार के लोगो ने कमरे में उसका लटकता हुआ शव देखा.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया. अजमिरा के पति का आरोप है कि अजमेरा के विवाहेत्तर संबंध के कारण कलह हुआ। पुलिस घटना की जांच कर रही है.