March 4, 2025

फायरिंग कांड में अब तक कुल 4 गिरफ्तार, अस्त्र सहित भारी मात्रा में गांजा व मोटरसाइकिल जब्त

0
FB_IMG_1630352274557

खड़गपुर, मेदिनीपुर फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी सुमन सिंह उर्फ मोटा राजा की गिरफ्तारी के  बाद पुलिस उसके तीन साथी  सौरभ घोष ,साहिल घोष और धीमान घोड़ुइ को हथियार व गांजा सहित आमतला इलाके से  गिरफ्तार किया. इन दोनों के  पास से तीन देशी रिवल्वर और बारह राउण्ड कारतूस सहित भारी मात्रा में गांजा व  मोटरसाइकिल जब्त किया. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद फायरिंग कांड में जुड़े तीनो आरोपियो के बारे में उससे कड़ी पूछताछ किया गया.जानकारी मिलने के बाद तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की 60 स्पेशल टीम का गठन किया जिसके बाद फरार तीनो आरोपियो को गिरफ्तार किया।

ज्ञात हो कि पहली गोली मेदिनीपुर के महताबपुर इलाके में पद्मावती श्मशान घाट पर एक व्यक्ति को टार्गेट कर चलाई गई लेकिन बदमाशों का निशाना चुक गया तो वहीं दूसरी गोली मेदिनीपुर के धर्मा इलाके में एक होटल के मालिक से पैसे वसुलने के लिए चलाई गई लेकिन उस वक्त मालिक के मौजूद न होने की वजह से बदमाशों ने दो राउंड गोली चलाकर वहां से भाग निकले व जाते-जाते उन्होंने दोबारा आने की धमकी दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed