खड़गपुर। लोकल ट्रेन व स्टील एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर झाड़ग्राम स्टेशन परिसर में रिले अनशन में बैठे लोग आमरा झाड़ग्रामावासी संस्था कर रही है आंदोलन, कई ट्रेनों के पुनर्ठहराव की भी है मांग। ज्ञात हो कि आमरा झाड़ग्रामवासी संस्था की ओर से शुक्रवार की सुबह रिले अनशन में बैठे है लोग। आंदोलनकारियों की मांग है कि लोगों की समस्या को देखते हुए अविलंब स्टील एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनें शुरु की जाए। इसके अलावा गीतांजली, नीलांचल व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव झाड़ग्राम से हटा लिया गया है इसे फिर से शुरु किया जाए। झाड़ग्राम शहर के कदमकानन रेल क्रासिंग में अंडरब्रिज का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को यातायात में परेशानी ना हो। आमरा झाड़ग्रामवासी के सचिव प्रतीक मित्रा का कहना है कि इससे पहले भी वे लोग उक्त मुद्दे पर आंदोलन कर चुके है पर समस्या का समाधान ना होने पर अनशन में बैठना पड़ा। उन्होने बताया कि डेली पैसेंजर भी आंदोलन में सहयोग का आश्वासन दिए हैं। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गीतांजली, नीलांचल व पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का झाड़ग्राम में ठहराव छह माह के लिए किया गया था 17 फरवरी से शुरु हुए स्टापेज 16 अगस्त तक चला व 17 अगस्त से स्टापेज हटा लिया गया। खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ गजराज सिंह चरण ने बताया कि झाड़ग्राम की समस्याओं को पाजिटिव नोट के साथ रेल बोर्ड को भेज दिया गया है जिसमें पुरुषोत्तम व गीतांजलि को झाड़ग्राम व भुनेश्वर-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को पुरुलिया स्टेशन में 6 महीने अतिरिक्त ठहराव देने की मांग की गई है।
Leave a Reply