Home crime फायिरंग कांड के मुख्य आरोपी मोटा राजा गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र जब्त

फायिरंग कांड के मुख्य आरोपी मोटा राजा गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र जब्त

0
फायिरंग कांड के मुख्य आरोपी मोटा राजा गिरफ्तार, आग्नेयास्त्र जब्त

खड़गपुर।मेदिनीपुर के महताबपुर में फायरिंग कर भाग रहे मोटा राजा उर्फ सुमन को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार किया। एसपी पश्चिम मेदिनीपुर दीनेश कुमार ने बताया कि घटना के दो घंटे के भीतर ही अभियान चला मोटा राजा को गिरफ्तार किया गया व अन्य की तलाश जारी है।य़ घटना के बाद डेबरा की ओर भाग रहे सुमन का पीछा करने पर वह वापस मेदिनीपुर की ओर बुलेट से आने पर उसे मेदिनीपुर के समीप गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी में खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार की भी प्रमुख भुमिका रही। अभियान में जुड़े पुलिस कर्मियों को 50 हजार रु अनुदान की घोषणा की गई है व अपराधी के पास से आग्नेयास्त्र बरामद किया गया है। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर शहर के दो अलग-अलग जगहों पर शनिवार की  रात 8 से 8:30 के बीच तीन राउंड गोली चलने से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। ज्ञात हो कि पहली गोली मेदिनीपुर के महताबपुर इलाके में पद्मावती श्मशान घाट पर एक व्यक्ति को टार्गेट कर चलाई गई लेकिन बदमाशों का निशाना चुक गया तो वहीं दूसरी गोली मेदिनीपुर के धर्मा इलाके में एक होटल के मालिक से पैसे वसुलने के लिए चलाई गई लेकिन उस वक्त मालिक के मौजूद न होने की वजह से बदमाशों ने दो राउंड गोली चलाकर वहां से भाग निकले व जाते-जाते उन्होंने दोबारा आने की धमकी भी दी। सारी घटना वहां मौजूद सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें दो बदमाश हाथों में आग्नेयास्त्र के साथ दिखाई दे रहे है। ज्ञात हो कि पिछले साल भी मेदिनीपुर के धर्मा इलाके में एक व्यक्ति की तथा कर्नेलगोला इलाके में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब उस घटना से आज की घटना का कोई लिंक जुड़ा हुआ है या नही यह जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फूटेज खंगालकर मोटा राज उर्फ सुमन बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। ज्ञात हो कि पूजा से पहले इस तरह की घटना ने मेदिनीपुर के लोगों की नींद उड़ा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here