सड़क दुर्घटना में इंदा विद्यासागरपुर के रहने वाले युवक की मौत, बामुनपाड़ा के रहने वाले दूसरा घायल, आईआईटी बाईपास में घटी दुर्घटना

0
20210809_022929

खड़गपुर। दूसरा घायल आईआईटी बाईपास में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत हो गई। पता चला है कि दो दोस्त इंदा से प्रेमबाजार घूमने गए थे जहां से वापस आते समय मोटरसाईकिल स्किड कर बैरिकेड से जा टकराई जिससे दोनों घायल हो गए। इंदा विद्यासागरपुर के रहने वाले सौमेन दास की मौत हो गई दोनों को खड़गपुर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां सौमेन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि लोकनाथ सरकार नामक बामुनपाड़ा के रहने वाले युवक को मेदिनीपुर जिला अस्पताल ले जाया गया।

पता चला है कि दोनों की आनुमानिक आयु 25 वर्ष है। पुलिस मोटरसाईकिल को बरामद कर मामले की जांच कर रही है। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है। इधर सबंग बाजार में रविवार की रात ट्रक व डंपर के बीच टक्कर होने से डंपर महादेव शीट(27) नामक युवा चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक व खलासी घायल हो गया घायलों को  मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed