खड़गपुर। खड़गपुर डिवीजनल रेल्वे मैनेजर मनोरंजन प्रधान की ओर से आदेश दिया गया कि खाली पड़े रेलवे क्वार्टरों में तत्काल बिजली व पानी का कनेक्शन काट दिया जाए। आदेश में कहा गया कि जैसे ही कोई रेलवे क्वार्टर खाली होता है तो उसे सील करने के साथ-साथ क्वार्टर का पानी व बिजली का कनेक्शन भी तुरंत काट दिया जाए और यह सब काम रेल्वे के अधिकारी, इलेक्ट्रिक स्टाफ और आरपीएफ की निगरानी में किया जाना चाहिए। केवल मरम्मत की जरूरत पड़ने पर ही क्वार्टर का सील तोड़ा जाना चाहिए। इसी तरह क्वार्टर के आवंटन की स्थिति में भी अधिकारियों की निगरानी में बिजली और पानी की सुविधा बहाल किया जाए। आदेश में कहा गया कि यह सब काम 31 अगस्त से पहले पहले खत्म हो जानी चाहिए। इस संबंध में प्रतिक्रियााा देते हुए मेंस कांग्रेस के खड़गपुर रेलवे वर्कशॉप के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहनाा है उक्त आदेश की समीक्षा की जानी चाहिए। रिटायरमेंट के बाद क्वार्टर सरेंडर को लेकर कर्मचारियों को ग्रेच्युटी मिलने में कठिनाई हो रही है इसके अलावा जिन कर्मचारियों को क्वार्टर का आवंटन नहीं हुआ है उन्हें जल्द आवंटन की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि रेलवे के पास स्टाफ की कमी है जिससे उस आदेश को लागूू करने में कठिनाई होगी ज्ञात हो कि खाली पड़े क्वार्टरों में कई पर अवैध कब्जा है।
Leave a Reply