वागन शाप में मालगाड़ी के बोगी के धक्के से रेलकर्मी की मौत, एक अन्य कर्मी की सड़क हादसे में मौत 

खड़गपुर।  रेलवे कारखाना के वैगन शॉप के 40 नम्बर शॉप में वरिष्ठ तकनीशियन के पद पर कार्यरत महिमा दीप की मृत्यु मंगलवार  की शाम हो गई जबकि एक अन्य कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पता चला है कि मंगलवार लगभग सांय 6.25 बजे ट्रावर्सर द्वारा शंटिग का कार्य करते समय महीमादीप दुर्घटना के शिकार हुए  उसे रेल मेन अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि लगभग चार वर्ष पहले भी 40 नम्बर शॉप में वागन से चक्के गिरने से चक्के में दबकर एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई थी। इधर सांतरागाछी में कार्यरत एस के जाना नामक 52 वर्षीय रेलकर्मी सड़क हादसा का शिकार हो गया उसे गार्डेनरीच ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। खड़गपुर रेल मंडल के पीआरओ गजराज सिंह चरण ने बताया कि रात ड्यूटी कर घर लौटते समय जाना दुर्घटना के शिकार बने जिससे उसकी मौत हुई उन्होने कहा कि वागन शाप की घटना फिलहाल उसके संज्ञान में नहीं आया है। खड़गपुर शहर थाना प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी ने कहा कि वागन शाप की घटना के बारे में फिलहाल रेल प्रशासन से सूचना नहीं मिली है सूचना मिलने पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जाएगी।उक्त घटना से रेल महकमें में शोक लहर है। घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के खड़गपुर कारखाना के कारखाना सचिव पी. के. कुंडु व वैगन शॉप के शाखा सचिव के. कृष्णामूर्ति ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि दुर्घटनाओं की पुनरावृति कही न कही प्रशासनिक संरक्षा में चूक की ओर इंगित करती है। आगे इस तरह की दुर्घटना न घटे इस पर  रेलवे प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। इस शोक की घड़ी में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ परिवार मृतक के परिजनों के साथ है। इधर मेंस कांग्रेस ने भी मामले पर शोक जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *