May 5, 2025

14 जुलाई तक मेदिनीपुर व खड़गपुर नगर पालिका “कंटेनमेंट जोन” के दायरे में, रहेगा पूर्ण लाकडाउन

0
20200807_120205

मनोज कुमार साह, 8 जुलाई से 14 जुलाई तक पश्चिम मिदनापुर जिले के कई इलाकों को नए कंटेनमेंट जोन में लाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मेदिनीपुर नगर पालिका और खड़गपुर नगर पालिका “कंटेनमेंट” क्षेत्र के अंतर्गत है। साथ ही घाटाल के बड़े इलाके, नारायणगढ़ के कुछ इलाके, केशयाडी के कुछ इलाके और गड़बेता नंबर 3 के सातबांकुरा के कुछ इलाके शामिल है। जिलाधिकारी डॉ रश्मि कमल ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में कोविड संक्रमण  के कारण यह निर्णय लिया गया है। इन सभी इलाकों में इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर 14 जुलाई तक सब कुछ बंद रहेगा। कार्यालय, अदालतें, परिवहन, आपातकालीन उत्पादों के बिना दुकानें आदि सब कुछ बंद रखने का फैसला लिया गया है। खड़़गपुर  शहर में इसे लेकर आज माइकिंग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *