खड़गपुर। चिराग वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन छोट टेंगरा स्थित चिराग सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कामन स्पोर्टिंग क्लब(दुर्गा मंदिर) में तीसरा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 30 लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर एसडीओ अजमल हुसैन, खड़गपुर के एसडीपीओ दीपक सरकार खड़गपुर टाउन थाना
प्रभारी विश्वरंजन बनर्जी, नगरपालिका एडमिनिस्ट्रेटर प्रदीप सरकार, चांदमारी अस्पताल के अधीक्षक कृष्णेन्दु मुखर्जी, शेख हनीफ, हेमा चौबे, क्लब संयुक्त सचिव एस मोहन, अजय रजक, सुदेशना, व अन्य उपस्थित थे क्लब अध्यक्षा सुनीता दास का कहना है कि क्लब सालों भर विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य करती रहती है।
St. John Ambulance Brigade Kharagpur Division donated Tarpaulin and a wooden bed to an old and I’ll lady who resides in Malancha chandipur, Kharagpur Town. Brigade’s divisional commander asimnath said We got to knew about her from Agradeep Mahila Samiti Malancha Kharagpur.
Agradeep Mahila Samiti Malancha felicitatied St. John Ambulance Brigade Kharagpur Ambulance Division for helping and standing with the needy in the time of crisis.
Leave a Reply