खड़गपुर, नीरज कुमार ने बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी का कार्यभार संभाला नीरज दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची में वरिष्ठ मंडल संचालन प्रबंधक-सह-मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पद पर नियुक्त थे। नीरज की नियुक्ति संजय घोष की जगह पर हुई है। जानकारी के अनुसार नीरज कुमार, 2007 बैच के एक भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) अधिकारी हैं और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, वारंगल से बीटेक पूरा करने के बाद रेलवे में शामिल हुए। उन्होंने भारतीय रेलवे में अपनी सेवा के कार्यकाल के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। उपरोक्त पदों पर कार्य करने से पूर्व श्री कुमार ने क्षेत्र प्रबंधक/हल्दिया, मंडल संचालन प्रबंधक/चक्रधरपुर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/रांची आदि के रूप में भी कार्य किया है। श्री कुमार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया। वह खेल और सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में काफी रुचि रखते हैं। संजय घोष गार्डेनरीच में बतौर डेपुटी सीओएम कार्य कर रहे हैं। ज्ञात हो कि खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य कुमार चौधरी का स्थानांतरण वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक, राँची मंडल के रूप में हो गया साथ ही श्री चौधरी के स्थान पर श्री गजराज सिंह चारण ने खड़गपुर मंडल के नए वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक का पद-भार ग्रहण किया है ,श्री चारण इसके पूर्व उत्तर पश्चिम रेलवे में कार्यरत थे।
SER’s NEW CHIEF PUBLIC RELATIONS OFFICER
Sri Niraj Kumar has assumed the charge of Chief Public Relations Officer of South Eastern Railway today. Prior to this, Sri Kumar was Senior Divisional Operations Manager-cum-Chief Public Relations Officer, Ranchi, S E Railway.
Sri Sanjoy Ghosh, who was working as CPRO/SER for more than six and half years has been transferred to his parent department.
Sri Niraj Kumar is an Indian Railway Traffic Service (IRTS) Officer of 2007 batch and joined Railways after completing his B.Tech. from National Institute of Technology, Warangal. He has vast experience in train operations and worked in various important capacities during the tenure of his service in Indian Railways.
Prior to working in the above capacities, Sri Kumar also worked as Area Manager/Haldia, Divisional Operations Manager/Chakradharpur, Senior Divisional Commercial Manager/Ranchi etc.
Sri Kumar underwent various training programmes in National as well as International levels. He has keen interest in sports and socio cultural activities.
Leave a Reply