खड़गपुर। खड़गपुर व आसपास के इलाकों में बुधवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी व उमस से निजात मिली है वही किसान भी खुश है। ज्ञात हो कि आने वाले दो दिनों में खड़गपुर व मेदिनीपुर शहर समेत पुरे जिले भर में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के अलावा पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, बीरभूम व पुरुलिया समेत दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्नचाप के बनने के कारण अगले दो दिनो में इन सभी बताए गए जगहों पर भारी बारिश होने के आसार है। इधर प्रशासन को भी बारिश की वजह से अलर्ट कर दिया गया है।
ज्ञात हो कि खड़गपुर शहर समेत पश्चिम मेदिनीपुर जिले में तो आज से ही बारिश ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया। खड़गपुर में शाम से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है। इधर दीघा के मछुआरों को मछली पकड़ने समुद्र में जाने से मना किया गया है।