खड़गपुर। खड़गपुर शहर के में रेड वालंटिअर्स की ओर से आईआईटी के समीप खुदीराम पल्ली में स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 113 लोगों का स्वास्थय परीक्षण हुआ। ज्ञात हो कि अगले दो महीने तक प्रत्येक रविवार को मोबाईल स्वास्थय परीक्षण शहर के विभिन्न इलाकों में किया जाएगा। शिविर में ब्लड प्रेशर शूगर, नेत्र, दांत व अन्य परीक्षण किए गए।
स्कुली बच्चों को मुफ्त का कोचिंग देगी सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति
खड़गपरु। स्कुली बच्चों कोमुफ्त का कोचिंग देने के लिए सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति की ओर से पाठशाला खोला गया है। का कहना है कि स्कुल बंद होने से बच्चों के पढ़ाई के अलावा मानसिक स्वास्थय पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है इसे देखते हुए मुफ्त कोचिंग की शुरुआत कक्षा पांचवी से दसवीं तक के लिए किया गया।
Leave a Reply