Home crime धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी पत्रकार सहित कुल तीन गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी पत्रकार सहित कुल तीन गिरफ्तार

0
धोखाधड़ी के आरोप में फर्जी पत्रकार सहित कुल तीन गिरफ्तार

खड़गपुर। खुद को पत्रकार बताकर युवती को प्रेम प्रसंग में फंसाकर शादी करने का वादा कर उसके परिवार से लाखों रुपए फरेब करने के आरोप में पुलिस ने मानिक पात्रो नामक युवक को गिरफ्तार किया। घटना पूर्व मेदिनीपुर जिले के रामनगर थाना इलाके की है।

s

ज्ञात हो कि कुछ महीनों पहले रामनगर थाना के बादलपुर गांव के रहने वाले मानिक ने श्यामपुर गांव कि रहने वाली एक युवती को प्रेम प्रसंग में फंसा लिया था व उसके घरवालों को अपना परिचय उसने पत्रकार के रुप में दिया। बीते दिनों शादी का वादा कर लड़की के पिता से उसने लाख रुपए ले भी लिए। बाद में युवती को पता चला कि मानिक पहले से शादीशुदा है व उसके पास कोई पत्रकारिता की नौकरी भी नही है। इधर मानिक की असलियत पता चलने के बाद युवती के परिजनों ने उसे घर बुलाया व फिर पहले से तैयार लोगों ने उसे पकड़कर पिटाई कि और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की खबर सुन पत्रकार वहां पहुंचे तो उन लोगों के साथ भी लोगों ने बदसलूकी की.पुुलिस मानिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें दो अन्य लोगों को हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया. घटना से इलाके में उत्तेजना व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here