May 11, 2025

धड़ल्ले से चल रहा है फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर, स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

0
20210720_183605

खड़गपुर। मेदिनीपुर शहर में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना जीएसटी के नकली डायग्नोस्टिक सेंटर चला रहे शेख मुस्ताक नामक शख्स पर एक रोगी के परिजनों ने शिकायत कर उस सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले में जिले के सीएमओएच भुवन चंद्र हांसदा ने शिकायत मिलने के बाद जांच का भरोसा जता उचित कार्रवाई करने की बात कही। ज्ञात हो कि मेदिनीपुर शहर के राजाबागान इलाके की रहने वाली सलमा बीबी नामक महिला अपने बेटे के साथ पेट दर्द की शिकायत लेकर मेदिनीपुर के रविंद्र नगर स्थित द एचएमसी एंड डायग्नोस्टिक सेंटर में डॉक्टर को दिखाने गई थी। डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों के कहने पर उन्होंने डॉक्टर सौगत राय को जोकी उसी डायग्नोस्टिक सेंटर में बैठते है। उन्हें अपने पेट दर्द की शिकायत बताई। देखने के बाद डॉक्टर ने दवा समेत कई सारे टेस्ट लिख दिए। बाद में महिला टेस्ट करा कर अपने घर लौट आई। अगले दिन सुबह महिला का बेटा जब रिपोर्ट लेने उस डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचा तो कर्मचारियों ने शाम को आकर रिपोर्ट लेने को कहा। फिर शाम को हाथ से लिखा हुआ 3100 रुपए का बिल देकर बेटे ने रिपोर्ट व दवा लिया। लेकिन इधर महिला का पेट दर्द ठीक नहीं होने पर परिजनों ने उसे दूसरे डॉक्टर के पास ले गए वहां भी कई सारे टेस्ट किए गए और जब वहां भी टेस्ट का रिपोर्ट आया तो दोनों टेस्ट के रिपोर्ट में जमीन-आसमान का अंतर था। बाद में पहले वाले एचएमसी डायग्नोस्टिक सेंटर जाकर पुछने पर उन्होंने गलत रिपोर्ट देने की बात कबूल ली वह पैसे भी वापस लौटाने की बात कही। इस घटना के बाद रोगी के परिजनों ने एचएमसी डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ झूठे डायग्नोस्टिक सेंटर चलाने का शिकायत दर्ज कराकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। परिजनों के मुताबिक एचएमसी डायग्नोस्टिक सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन व बिना जीएसटी के नकली सेंटर चला रहे है व लोगों को टेस्ट का गलत रिपोर्ट देकर उनके जान से खिलवाड़ कर रहे है। इधर शिकायत मिलने के बाद जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने उचित कार्रवाई का भरोसा जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *