खड़गपुर, पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपने घर पर झगड़ा करके और अपनी बेटी को पीटने के बाद फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतक का नाम बापी मुर्मू (38) बताया जाता है।उसकी बेटी इलाज के लिए मेदिनीपुर मेडिकल कालेज व अस्पताल में इलाजरत हैं।पुलिस एवं मृतक के बड़े भाई अर्जुन मुर्मू ने बताया कि खड़गपुर ग्रामीण थाना इलाके के बड़बुढाई गांव में रहने वाला बापी मुर्मू पेशे से ट्रैक्टर चालक था।बताया जाता है कि वह अत्यधिक मात्रा में शराब पीता था और शराब के नशे में वह प्रतिदिन अपने घर पर झगड़ा करता था।मंगलवार की देर शाम वह शराब के नशे में घर आकर अपने बेटी और पत्नी से झगड़ने लगा।शराब के नशे में उसने अपनी दस वर्षीय बेटी को बुरी तरह पीटा।उसकी पत्नी और बेटी की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगो ने आकर मामले को शांत किया और उसकी बेटी को लेकर अस्पताल गए।ग्रामीणों के अनुसार मामला शांत होने के बाद सभी लोग अपने घर चले गए।घर पर बापी अकेला रह गया था।लेकिन बुधवार की सुबह बापी के घर के समीप एक पेड़ पर उसका शव लटकते देखा गया।घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।ग्रामीणों एवं पुलिस का अनुमान है कि सम्भवतः नशे की हालत में और पारिवारिक अशांति के कारण उसने आत्महत्या की है।