खड़गपुर-मेदिनीपुर की सूची में संशोधन, पूरा शहर बंद नहीं हो रहा है, दो शहरों के कुछ इलाकों में लॉकडाउन

मनोज कुमार साह: 12 घंटे के भीतर, पश्चिम मिदनापुर जिला प्रशासन ने एक नई संशोधित सूची जारी की और बताया कि खड़गपुर और मेदिनीपुर नगर पालिका के सभी वार्डों को कंटेनमेंट ज़ोन नहीं किया जा रहा है। खड़गपुर के सिर्फ 5 और मेदिनीपुर के सिर्फ 4 वार्डों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। मेदिनीपुर नगर पालिका के उत्तर की ओर, कुईकाटा, आवास, चर्च, बीडीओ कार्यालय से सटे वार्ड नंबर 1, 2, 4 और शरतपल्ली से सटे वार्ड नंबर 19 ही एकमात्र कंटेनमेंट जोन होगा जबकि खड़गपुर के वार्ड 13,15, 31 व 32 व वार्ड तलबागीचर के 35 को कंटेनमेंट जोन में लाया गया। 8 जुलाई को, पश्चिम मिदनापुर जिले के राज्यपाल ने पिछले दिशानिर्देशों  में संशोधन किया और बताया कि दो नगर पालिकाओं के केवल नौ वार्डों में ही नियंत्रण क्षेत्र होंगे। बता दें कि 6 जुलाई को खड़गपुर और मेदिनीपुर के 60 वार्डों को 8-14 जुलाई को कंटेनमेंट घोषित किया गया था जो कि अब 15 जुलाई तक होगा। सवाल उठता है कि इस निर्देश को महज 12 घंटे में कैसे लागू किया जा सकता है। एक दिन बाद तय हुआ कि कंटेनमेंट जोन सात जुलाई से प्रभावी होगा।


लेकिन हकीकत को देखते हुए दोनों शहरों के अत्यधिक संक्रमित क्षेत्रों को ही कंटेनमेंट जोन में लाया गया। दोनों शहरों के उन 9 वार्डों को छोड़कर हर जगह जनजीवन सामान्य रहेगा। इस दिन खड़गपुर पौर सभा ने पूरे शहर में माईकिंग  शुरू किया। लेकिन नई गाइडलाइंस आते ही इसे संशोधित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
  • 0 Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • Copy Link
  • Email
  • More Networks
Copy link