✍रघुनाथ प्रसाद साहू
खड़गपुर। खड़गपुर शहर के गोलबाजार में बाटा के पीछे इलाके में रखे एटीएम कैश वैन से बदमाशों ने लूट की कोशिश में फायरिंग की जिससे दो लोग घायल हो गया घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कालेज में दाखिला कराया गया है इधर घटना के बाद बदमाश फरार हो गए घटना से इलाके में दहशत है।
जानकारी के अनुसार गोलबाजार पीएनबी बैंक से कैश लेकर कर्मचारियों ने बाटा के पीछे रखे कैश वैन में जैसे ही कैश ऱखा दो मोटरसाईकिल से चार -पांच लोग वहां पहुंच गए व पहले वाहन में फायरिंग की पर गनमैन ने विरोध किया तो कर्मचारियों पर भी फायरिंग कर दी
जिससे कस्टोडियन सोमनाथ सरकार व गनमैन मथुरमोहन राय घायल हो गया दोनों के पांव में चोट लगी है। सोमनाथ के घुटने के नीचे गोली लगी। दोनों को इलाज के पहले खड़गपुर महकमा अस्पताल फिर मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले जाया गया।
पता चला है कि ठेकेदार कंपनी राईटर के कैश वैन में कुल चार कर्मी थे। पुलिस घटनास्थल में पहुंच गोली के खोखे बरामद किए हैं व वाहनों को जब्त कर मामले की जांच कररही है ज्ञात हो कि वाहन के शीशे भी टूट गए हैं। घायल युवक सोमनाथ मलिंचा सुषमापल्ली का रहने वाला है जबकि मथुरमोहन गढ़बेत्ता का रहने वाला है।
इधर घटना के बाद बैंक कांट्रेक्चुअल एंड कॉन्ट्रैक्ट लेबर युनियन के राज सेनगुप्ता ने जब तक दोनों कर्मी स्वस्थ नहीं हो जाते क्षतिपूर्ति की मांग की है। वामपंथी नेता अनिल दास का कहना है कि घटना से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।
Firing in gole bajar, Two injured, tried to rob ATM cash van, miscreants absconded
Kharagpur. Miscreants opened fire & tried to loot an ATM cash van in Golbazar near Bata showroom of Kharagpur, in an attempt to rob two people injured, the injured have been admitted to Medinipur Medical College, after the incident, the miscreants fled away. According to sources as soon as the employees kept cash in the cash van four-five goons from two motorcycles reached there and fired in the vehicle, but the gunman protested, then fired on the employees. Due to which custodian Somnath Sarkar and gunman Mathur mohan Roy were injured, both of them got injured in the leg. Somnath got shot below the knee. Both were taken to Kharagpur Hospital and then to Medinipur Medical College for treatment. It is learned that there were a total of four contractual worker in the cash van of the contractor company Writer. The police reached the spot and recovered bullet shells and seized the vehicles and is investigating the matter, it is known that the windows of the vehicle have also been broken. The injured youth Somnath Malincha is a resident of Sushmapalli while Mathurmohan is a resident of Garhbetta. Bank Contractual and contract labour Union leader Raj Sengupta demanded compensation till both the workers recovered. incident has created panic among the traders.