मनोज कुमार साह, खड़गपुर : कोतवाली थाना अन्तर्गत मेदिनीपुर शहर के गिरजा इलाके में मौजूद दो मकानो में चोरी की घटना घटी। जिसके बाद इलाके के लोगो का गुस्सा फूटा। इलाके में घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को इलाके के लोगो ने पकडा और पिटाई करते हुये तीनों को पुलिस के हवाले किया। गौरतलब है कि शनिवार की देर रात इलाके के दो मकानों में चोरी की घटना घटी, रविवार सुबह जब इलाके के लोगो को चोरी के बारे में जानकारी मिली तो उनका गुस्सा फूटा। उसी दौरान इलाके में घूम रहे तीन युवकों को उन्होंने पकडा। उनके हाथों को बांधकर उनकी पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस इलाके में पहुँचकर तीनो युवकों को बरामद करके उन्हें थाने ले गयी। इलाके के लोगो का कहना कि ये तीन संदेहजनक युवक चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य है। ये लोग दिन को आने जाने के लोकेशन को देखते है और रात को चोरी की घटना को अंजाम देते है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और रात में गश्त बढ़ाने की बात कह रही है।
इधर झाड़ग्राम जिले के दो अलग-अलग इलाकों में सांप के काटने से दो बच्चे की मौत हो गई जबकि एक अन्य अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है। पहली घटना जिले के सांकराईल ब्लॉक इलाके में घटी जहां पर शुभंकर सिंह नामक डेढ़ वर्ष का बच्चा अपने आंगन में बैठा हुआ था उस समय एक जहरीले सांप ने उसे काट दिया। पता चलने पर पहले तुरंत उसे प्राथमिक अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से फिर प्राथमिक अस्पताल के डाक्टर ने उसे झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भेज दिया। लेकिन उसकी जान नही बच सकी। सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना चाकुलिया ग्राम में घटी जहां पर 11 वर्ष के एक बच्चे को घर में सोते वक्त सांप ने काट लिया उसे भी झाड़ग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर दूसरी ओर पाकुरिया गांव के रहने वाले 15 वर्षीय दुर्गा हांसदा भी सांप के काटने की वजह से अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
Leave a Reply