खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी थाना में दो अधिकारी भाइयों शुभेंदु व सौमेंदु समेत चार लोगों के खिलाफ सरकारी तिरपाल लूट करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत कांथी पौरसभा प्रशासक समिति के सदस्य रत्नदीप मान्ना ने दर्ज कराई है। उसके मुताबिक बीते 29 मई को कांथी नगरपालिका की गोडाउन से लाखों की सरकारी त्रिपाल चुराकर उन्हें ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा था और यह काम शुभेंदु अधिकारी के निर्देश पर केंद्रीय वाहिनी की मौजूदगी में किया जा रहा था। इस काम में नगरपालिका कर्मी हिमांशु मान्ना व प्रताप दे भी शामिल थे। रत्नदीप ने बताया कि 29 तारीख़ की दोपहर त्रतपाल ले जाते वक्त स्थानीय एक व्यक्ति ने देखकर कांथी नगरपालिका के चेयरमैन सिद्धार्थ माईति को इसकी सूचना दी। खबर मिलने पर तुरंत सिद्धार्थ अपने प्रशासक समिति के सदस्यों के साथ वहां पहुंचे वह गोडाउन में मौजूद कर्मचारी हिमांशु मान्ना से इस विषय में पूछताछ की। तो उसने बताया कि शुभेंदु अधिकारी का कुछ निजी तिरपाल गोडाउन में मौजूद था उसे ही लेने के लिए उन्होंने लोग भेजे हुए थे लेकिन सभी त्रिपाल में सरकारी लोगो लगा हुआ था इसलिए गलतफहमी हुई। रत्नदीप के मुताबिक हिमांशु अधिकारी परिवार का खास आदमी रहा है इसलिए वह उन्हें ही सपोर्ट कर रहा है। लेकिन फिर भी अगर त्रिपाल शुभेंदु अधिकारी का था तो भी उसे बिना पौरसभा चेयरमैन की अनुमति के ले जाना उचित नही है। इसलिए उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।
Leave a Reply