ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर सबंग के रहने वाले सुदीप मठ नामक नवम श्रेणी के छात्र को दूसरा जीवनदान प्रदान किया या

खड़गपुर। मेदिनीपुर स्थित ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर सबंग के रहने वाले सुदीप मठ नामक नवम श्रेणी के छात्र को दूसरा जीवनदान प्रदान दिया। दरअसल पिछले 5 महीने से सुदीप के मलद्वार में एक लिखने वाला पेन(कलम) अटका हआ था। ऑपरेशन के माध्यम से ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक पेन को उसके शरीर के बाहर निकाल दिया। सुदीप की हालत अभी स्थिर बनी हुई है अब वह खतरे से बाहर है। ज्ञात हो कि लगभग पांच महीने पहले बीते 29 जनवरी को सुदीप के घरवालों ने देखा कि सुदीप के मलद्वार से खून बह रहा था जिसके बाद उसे पहले मेदिनीपुर मेडिकल कालेज ले गए वहां से फिर कोलकाता एसएसकेएम व फिर भुवनेश्वर एम्स जहां तक हो सका परिजनों ने डाक्टरों को दिखाया लेकिन कहीं भी कोई फायदा नही हुआ। हालत यूं हो गई थी कि सुदीप अब हर समय मौत से लड़ने लगा था। अंत में हताश होकर आर्थिक तौर पर कमजोर परिजनों ने सुदीप को स्वास्थ्य साथी कार्ड के सहारे ग्लोकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डा. आशीष मंडल ने कई टेस्ट के बाद पता लगाया कि सुदीप के मलद्वार में एक पेन अटका हुआ है। फिर उन्होंने अपनी डाक्टरों की टीम के साथ सुदीप का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पुरा किया। सुदीप अब खतरे से बाहर है। उसके परिजन डॉ आशीष मंडल का तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं जिन्होंने उनके बेटे की जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *