Home crime खराब आटा आपूर्ति करने के आरोप में राशन डीलर गिरफ्तार, ग्राहकों ने बीते दिनों किया था विरोध प्रदर्शन

खराब आटा आपूर्ति करने के आरोप में राशन डीलर गिरफ्तार, ग्राहकों ने बीते दिनों किया था विरोध प्रदर्शन

0
खराब आटा आपूर्ति करने के आरोप में राशन डीलर गिरफ्तार, ग्राहकों ने बीते दिनों किया था विरोध प्रदर्शन

खड़गपुर। राशन के सामान के कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने खड़गपुर ग्रामीण थाना के गोपाली इलाके से समरेश भांज नामक एक राशन डीलर को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक समरेश पर सरकार द्वारा गरीबों को दिया जाने वाला राशन के कालाबाजारी का आरोप कई महीनों से लगता आ रहा था। इसी मामले में स्थानीय लोगों ने बीते बुधवार को खड़गपुर-केशियाड़ी सड़क पर आंटे का पैकेट रखकर विरोध प्रदर्शन कर समरेश की गिरफ्तारी की मांग की थी। घटना की खबर मिलने पर पुलिस व खाद्य विभाग के अधिकारी इलाके में पहुंचे व प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया व इस मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही। बाद में समरेश की खोज करते हुए उसके गोपाली व आस-पास के चार गोदामों को सील किया। इस दौरान समरेश पकड़ा भी गया पुलिस ने उसे पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। इधर उसके गोदाम से ब्लैक किए जाने वाला राशन का अनाज मिलने से उसका लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। ज्ञात हो कि बीते दिनों पहले भी खड़गपुर के खरीदा इलाके में कालाबाजारी के आरोप में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। एसडीओ अजमल हुसैन ने कहा कि कोई कितना भी छोटा या बड़ा व्यक्ति क्यूं न हो अगर वह गरीबों के हक के अनाज की हेराफेरी करेगा तो पुलिस उसे सबक सिखाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here